युवा मंडल कंदोली ने जीता बॉलीबॉल में का फाइनल मुकाबला
नेहरू युवा केंद्र पौड़ी की ओर से आयोजित की गई दो दिवसीय प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नेहरू युवा केंद्र पौड़ी की ओर से लैंसडौन में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। इस दौरान युवा मंडल कंदोली ने युवा मंडल बरस्वार को हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। वहीं, प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलड़ियों को भी सम्मानित किया गया।
नेहरू युवा केंद्र, पौड़ी की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का प्रधानाचार्य अशोक कुमार यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने विद्यार्थियों को खेल के प्रति जागरूक करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान बालीबाल में युवा मंडल कंदोली ने युवा मंडल बरस्वार को हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। कबड्डी में युवा मंडल जहरीखाल विजेता जबकि, लैंसडौन उपविजेता रहा। लंबी कूद में ऋषभ रावत, अयान व साहिल प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, बालिका वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता में युवा मंडल बरस्वार की टीम विजयी रही। सौ मीटर बालिका वर्ग दौड़ में सिमरन प्रथम, मानवी द्वितीय व राधिका तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शिक्षक पूरन सिंह नेगी, विमल सिंह रावत रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अजय कुमार थे। इस मौके पर युवा कल्याण विभाग से सोहन रावत, तरूण प्रकाश, अभिजीत सिंह गुसाईं, अंजली बिष्ट, अदिति सिंह आदि मौजूद रहे।