कबड्डी में युवा मंडल रहा अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: नेहरू युवा केन्द्र, पौड़ी (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) की ओर से आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में युवा मंडल अव्वल स्थान पर रहा। इस दौरान युवाओं के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
कल्जीलखाल के राजकीय इंटर कॉलेज मवाधार में कबड्डी, दौड़, लंबी कूद, खो-खो बॉलीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में युवा मण्डल नगर ने युवा मण्डल मलाऊ को 21-13 से हराया। बॉलीवॉल प्रतियोगिता में युवा मण्डल नगर ने ज्वाल्पा को 20-16 से हरा कर जीत दर्ज की। लम्बी कूद में हिमांशु जोशी ग्राम- ज्वाल्पा प्रथम, अभिषेक बुडाकोटी -ग्राम ज्वाल्पा द्वितीय तथा राहुल चंदोला ग्राम- मलाऊ तृतीय रहे। महिला वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में युवा मण्डल दिवई ने मावाधार को 20-11 के अंतर से परास्त किया। महिला वर्ग की 200 मीटर दौड़ में कु० साक्षी ग्राम- रिठोली प्रथम, कु० सलोनी ग्राम- दिवई द्वितीय तथा कु० सोनिया ग्राम- गोविंदपुर तृतीय रही। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी पारस रावत द्वारा किया गया। खेल प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में पीटीआई दुर्गा प्रसाद मिश्रा रहे। विजेता टीमों को टी-शर्ट, मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। खेल प्रतियोगिता में युवा मंडल मलाऊ, थैर, ज्वाल्पा, गोविंदपुर, नगर, मावाधार, किनगोड़ी आदि की टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में अरुष कुमार, राजेन्द्र प्रकाश बलादी, नरेश कुमार, पंकज नेगी, अमित बड़र्थवाल, शालिनी पटवाल, कविता, शशांक चन्दोला, अक्षय खुगशाल, अक्षय बुडाकोटी, शैली, मुन्नी, करन भट्ट तथा शिवम मिश्रा आदि उपस्थित रहे।