युवा कांग्रेस व एनएसयूआई ने फूंका सरकार का पुतला
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित युवा कांग्रेस पौड़ी व एनएसयूआई ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। कहा कि भाजपा के मंडल अध्यक्ष कमल रावत के द्वारा एक नाबालिग के साथ कई बार दुष्कर्म का किया गया। जिससे भाजपा की महिलाओं के प्रति कुपोषित मानसिकता का पता चलता है। युवा कांग्रेस व एनएसयूआई ने सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
रविवार को पुराने डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने कहा कि बेटी के साथ अत्याचार के मामले में भाजपा के नेता ही शामिल होते है। आरोप लगाया कि अंकिता भंडारी हत्याकांड, बृजभूषण, कुलदीप सेंगर के बाद अब कमल रावत का नया प्रकरण सामने आया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी भाजपा के संगठन के द्वारा कोई कार्यवाही न करना उनके बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओं के नारे की असली हकीकत को दर्शाता है। विरोध करने वालों में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित सिंह, एनएयूआई के जिलाध्यक्ष राजेश भंडारी, प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष नेगी, विधानसभा अध्यक्ष आयुष भंडारी, उपाध्यक्ष संजना गुजराल, नगर अध्यक्ष कांग्रेस भरत सिंह रावत, प्रमोद सिंह, विद्या सेमवाल, अखिल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।