पेयजल आपूर्ति सुचारू न होने पर आंदोलन करेगी युवा कांग्रेस और एनएसयूआई
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने बुधवार को शहर में पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर आक्रोश जताया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीते एक माह से पेयजल आपूर्ति सुचारू न होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहरवासी एक-एक बूंद पानी को तरस रहे है। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द ही पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।
बुधवार को युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जल संस्थान के अफसरों को ज्ञापन देकर जल्द ही शहर में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग उठाई। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता कार्यालय में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस ने ज्ञापन दिया। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित सिंह ने कहा कि बीते एक महीने से शहर में पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है। जिससे शहरवासी परेशान है। नाममात्र ही पानी की सप्लाई जल संस्थान के द्वारा की जा रही है। जनता को पानी की एक-एक बूंद के लिए भटकना पड़ रहा है। कहा कि पानी की पूरी सप्लाई न होने के बाद भी जल संस्थान के द्वारा पानी का पूरा बिल वसूला जाता है। बिल पूरा वसूला जा रहा है तो पानी की पूर्ति भी पूर्ण रूप से की जानी चाहिए।