यूथ कांग्रेस ने फूंका केंद्र व प्रदेश सरकार का पुतला
रुद्रपुर। मंहगाई के विरोध में यूथ कांग्रेसियों ने केंद्र व प्रदेश सरकार का पुतला फूंक विरोध जताया। उन्होंने सरकार से महंगाई कम करने और रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की। साथ ही जल्द मांगों पर कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी। रविवार को इंदिरा चौक पर यूथ कांग्रेस की मीडिया प्रभारी सोफिया नाज के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव निशांत शाही ने कहा कि सरकार महंगाई रोकने में नाकाम साबित हो रही है। भाजपा के कार्यकाल में मंहगाई चरम पर पहुंच गई है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। इसके चलते आम जनता के सामने रोजी रोटी का संकट छाने लगा है। उन्होंने सरकार से मंहगाई को कम करने की मांग की है। साथ ही मांग जल्द पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, प्रकाश अधिकारी ,राघव सिंह, शाहरुख, अमन, रणजीत, नावेद, राजेश, विनय, सुहेल खान, अली, फैसल, राजू रहे।