युवा कांग्रेस ने फूका केंद्र सरकार का पुतला
सिलेंडर के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी पर जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : व्यावसायिक व घरेलू सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी किए जाने पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। कहा कि सरकार महंगाई बढ़ाकर आमजनता का शोषण कर रही है। इससे सबसे अधिक परेशानी गरीब परिवार के लोगों को हो रही है। कार्यकर्ताओं ने जल्द महंगाई पर लगाम नहीं लगाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
शुक्रवार को कार्यकत्र्ता तहसील तिराहे के समीप एकत्र हुए व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय रावत ने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा ने जनता को अच्छे दिन के सपने दिखाए थे। लेकिन, भाजपा के कार्यकाल में लगातार महंगाई की मार पड़ती जा रही है। कुछ दिन पूर्व सरकार ने कमर्शियल व घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है। कामर्शियल सिलेंडर में 350 व घरेलू सिलेंडर के दामों में पचास रुपये बढ़ाए गए हैं। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी गरीब परिवारों को हो रही है। कहा कि भाजपा सत्ता में बैठ जनता का शोषण कर रही है। कहा कि यदि जल्द सिलेंडर के दामों में कटौती नहीं की गई तो युवा कांग्रेस जनता के साथ मिलकर आंदोलन चलाएगी। पुतला दहन करने वालों में छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल, जिला महासचिव नीरज बहुगुणा, अभिषेक रावत, अरविंद रावत, दमन दीप, मुकुल नेगी, वसीम, प्रदीप नेगी, मोहम्मद रानू, मनीष चौहान, ऋषभ, दीपक बिष्ट, मुदित गोयल आदि मौजूद रहे।