महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, फूंका केंद्र सरकार का पुतला
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बढ़ती महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेसियों ने पौड़ी में प्रदर्शन किया। इस दौरान टमाटर, प्याज आदि सब्जियों की माला बनाकर केंद्र सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका।
बढ़ती महंगाई को लेकर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कांग्रेसी स्व. एचएन बहुगुणा प्रतिमा स्थल पर एकत्रित हुए। उन्होंने देश में बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। टमाटर, प्याज आदि सब्जियों की माला बनाकर पु्तले को पहनाई गई। इस दौरान पदाधकारियों ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तो भाजपाई सड़क पर उतरकर हर रोज प्रदर्शन करते थे, लेकिन अब उन्हीं की सरकार में महंगाई से आम जनता त्रस्त है और सरकार कुछ नहीं कर पा रही है। सब्जियों के दाम हर रोज बढ़ रहे है, ऐसे में आम आदमी का आर्थिक बोझ बढ़ता ही जा रहा है। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित सिंह, प्रदेश महासचिव आशीष नेगी आदि ने कहा कि महंगाई की मार सीधे गरीब आदमी पर पड़ रही है। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से मांग की कि महंगाई पर जल्द से जल्द अंकुश लगाया जाए। प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष भरत रावत, विधानसभा उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस संजना गुजराल, छात्रसंघ सचिव मुकुल पंवार, युवा कांग्रेस नगराध्यक्ष अंकित सुंदरियाल, सभासद अनिता रावत, सोनू, अमन सिद्दकी, मनमोहन आदि शामिल रहे।