देश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में देश में लगातार बेरोजगारी दर बढ़ रही है, सरकार रोजगार देने में नाकाम रही है। इसके लिए सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराया।
शनिवार को यूथ कांग्रेस के कोटद्वार विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में कामरूपनगर सिताबपुर में देश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में सांकेतिक धरना दिया। विजय रावत ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार व उत्तराखंड राज्य में भाजपा की सरकार आई है तब से बेरोजगारी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 के आम चुनाव के दौरान प्रचार करते हुए नौजवानों को प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही थी, लेकिन सरकार रोजगार देने की बजाय युवकों को बेरोजगार करने पर तुली है। नोटबंदी और जीएसटी लागू करके सरकार ने व्यापार की कमर तोड़ दी है जिससे युवाओं में बेरोजगारी और हताशा बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में लाखों पद रिक्त है, लेकिन सरकार इन पदों पर नियुक्ति नहीं कर रही है। जिस कारण 45 सालों में सबसे अधिक बेरोजगारी बढ़ी है। अगर जल्द से जल्द केंद्र सरकार व राज्य सरकार विभिन्न विभागों के खाली पदों को भरकर रोजगार उपलब्ध नहीं कराती है तो यूथ कांग्रेस पूरे देश भर में उग्र आंदोलन करेगा। प्रदर्शन करने वालों में यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कोटद्वार विजय रावत, देवेंद्र रौथाण, अमन ध्यानी, हिमांशु नेगी, रोबिन चौहान, अंकित, सूरज रावत, अजय रौथाण आदि शामिल थे।