युवा कांग्रेस ने किया केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : युवा कांग्रेस पौड़ी के द्वारा पौड़ी में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म करने के निर्णय के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। शनिवार को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ जिला अधिकारी कार्यालय के समक्ष पीएम के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर जल्द ही राहुल गांधी की सदस्यता वापस नहीं ली जाती तो युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में एक उग्र आंदोलन करेगा।
इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित सिंह और युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव आशीष नेगी ने कहा कि नरेंद्र मोदी द्वारा लोकतंत्र की हत्या की जा रही है और भय का माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस देश में जो मोदी के खिलाफ बोलेगा उसको जेल में डाल दिया जाएगा। देश के गरीबों को लूटने वाले नीरव मोदी और ललित मोदी, मेहुल चौकसी पर जहां सरकार को कार्यवाही करनी चाहिए थी वहीं उल्टा राहुल गांधी पर उनको चोर कहने पर एक ही दिन में उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाती है, जो लोकतंत्र के इतिहास का काला दिन कहा जाएगा। कहा कि इससे साफ हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लुटेरों का बचाने का प्रयास कर रहे हैं। इस मौके पर छात्रसंघ सचिव मुकुल, विधानसभा अध्यक्ष आयुष भंडारी, अंकित सुंदरियाल, सागर भारती, अमन नेगी, अमन, मनीष कुमार, रोहित आदि शामिल थे।