सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस मुखर
अल्मोड़ा। साईं बाबा मंदिर से एनटीडी तक सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस मुखर हो गया है। मंगलवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग को लेकर सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने संबंधित विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जल्द उक्त मोटर मार्ग को दुरूस्त करने की मांग उठाई। मंगलवार को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता एलआरसाह मार्ग स्थित एकत्र हुए। जहां उन्होंने बदहाल एनटीडी मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग को लेकर संबंधित विभाग के खिलाफ धरना दिया। इस दौरान यूथ प्रदेश प्रवक्ता वैभव पांडे ने कहा कि लगभग पांच माह पूर्व पेयजल लाईन डालने के लिए संबंधित विभाग ने नारायण तेवाड़ी देवाल से सांई मंदिर तक की रोड खोद डाली, पेयजल लाईन पड़ने के आज चार माह बाद भी इस सड़क का ना तो सुधारीकरण किया गया और ना ही इसमें डामरीकरण का कार्य हुआ। उन्होंने इसे स्पष्ट तौर पर संबंधित विभाग और लोक निर्माण विभाग की लापरवाही करार दिया। कहा कि बदहाल मोटर के चलते आये दिन दो पहिया वाहन चलाक चोटिल हो रहे है। साथ ही पूर्वी पोखरखाली, दरबारी नगर, एनटीडी, शैल, घुरसों, बल्टा, कसारदेवी सहित दर्जनों गावों के सैकड़ो लोग इस सड़क से गुजरते हैं। जिन्हें आवगमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि जल्द उक्त मोटर मार्ग में सुधारीकरण के साथ इसमें डामरीकरण नहीं किया गया तो विभाग के खिलाफ लामबंद होकर मोर्चा खोल दिया जाएगा।