हेडक्वार्टर से हटाने पर युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
हरिद्वार। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार के रहते वर्ष 1971 में पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश बनाने के बाद पाकिस्तानी सेना के समर्पण की तस्वीर को आर्मी हेड क्वार्टर से हटाने पर युवा कांग्रेस ने विरोध किया। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना के नेतृत्व में चंद्राचार्य चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल में पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था और सेना को हथियार डालने पर मजबूर कर दिया था। उस ऐतिहासिक क्षण की फोटो सेना मुख्यालय में पिछले कई दशक से लगी हुई थी। उसे केंद्र सरकार ने हटाकर अन्य फोटो लगा दी। यह देश के साथ साथ सेना का भी अपमान है। फोटो हटाने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए।