यूथ कांग्रेस ने उठाई शासनादेश में परिवर्तन की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर में चरमरा रही सफाई व्यवस्था पर रोष व्यक्त किया है और सफाई नायकों और अन्य संविदा कमियों के वेतन भुगतान को लेकर जारी शासनादेश में परिवर्तन या निरस्त करने की मांग की है। इस संबध में कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तराखंड सरकार के शहरी विकास विभाग की ओर से कुछ समय पहले नगर निगम को निगम में संविदा, दैनिक वेतन, नियत वेतन, अंशकालिक या तदर्थ नियुक्ति पर कार्यरत कार्मिकों का वेतन भुगतान सीधे उनके खाते में करने के बजाय एजेंसी या समिति के माध्यम से करवाने का आदेश जारी किया गया था। जिस पर नगर आयुक्त द्वारा उक्त कार्रवाई अमल में लाई गई। इस पर कर्मचारी भड़क गए और उन्होंने हड़ताल पर जाने का निर्णय ले लिया। कहा कि हड़ताल के कारण नगर व वार्डों की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। जगह-जगह पर कूड़े के ढ़ेर लगे होने के कारण आम जन को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में राज्यपाल से जनहित को देखते हुए शासनादेश में परिवर्तन या निरस्त कर कर्मचारियों का भुगतान सीधे उनके खाते में करने संबधी शासनादेश जारी करने के लिए सरकार को निर्देशित करने की मांग की गई है।