नशे के खिलाफ युवा कांग्रेस ने दिया धरना
हरिद्वार। युवा कांग्रेसियों ने देवपुरा चौक पर धरना देकर नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की मांग की। युकां ने आरोप लगाया कि शहर में नशे की बिक्री हो रही है। युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष निखिल सौदाई के नेतृत्व दो दिन का धरना शुरू हुआ। नशे के चंगुल में फंसे परिवारों की महिलाएं भी धरने में शामिल रहीं। प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर ने कहा कि पिछले करीब एक दशक में देश में में नशे का प्रचलन बढ़ा है। हरिद्वार जैसी धर्मभूमि को नशे की गर्त में धकेलने का काम कुछ नेता कर रहे हैं। दावा किया कि मजबूरी में प्रशासन उनके खिलाफ कर्रवाई नहीं कर पा रहा है। प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा ने कहा कि नशे के चलते कई घर बर्बाद हो गए हैं। सत्ताधारी दल के नेता जनहित के मुद्दे पर चुप हो जाते है। पूर्व दर्जाधारी नईम कुरैशी ने कहा कि युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने युवाओं, महिलाओं की पीड़ा को समझा है। इस दौरान विशाल प्रधान, सागर बेनीवाल, मोनू, मुकुल तेश्वर, मोनू कल्याण, अविनाश चंचल, विशु सौदाई, विशाल पंडित, शीतल चौहान, हीरा कौरी, सरिता, मीनू, शीला, सीमा प्रधान, ममता प्रधान, विमलेश, रेखा, गिन्नी, बबिता आदि मौजूद रहे।