युवा कांग्रेस ने शुरू किया रोजगार दो-न्याय दो अभियान

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के तहत युवा कांग्रेस ने जिला व ब्लाक स्तर पर रोजगार दो-न्याय दो अभियान शुरू कर दिया है। जिसमें कांग्रेस डोर टू डोर जाकर अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को इस अभियान में जोड़ेगी। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में देश के करोड़ो युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। भाजपा कार्यकाल में युवाओं को बेरोजगार बनाया जा रहा है। युवा जब भी रोजगार की मांग करते हैं तो उन्हें अन्य मुद्दों पर भ्रमित किया जा रहा है।
बुधवार को युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित सिंह ने रोजगार दो-न्याय दो का फोस्टर लांच करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस घर-घर जाकर बेरोजगार युवाओं को अभियान में शामिल करेंगी। कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर राष्ट्रीय स्तर पर एक मोबाइल नंबर दिया गया है। जिसमें बेरोजगारों को मिस्ड कॉल करना है। इससे पार्टी के पास देश में बेरोजगारों का आंकड़ा भी एकत्रित हो जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक युवाओं को अभियान में शामिल होने की अपील की है। इस मौके पर संजना गुजराल, भरत सिंह रावत, अंकित सुंदरियाल, अय्याज खान, आकाश रावत, गोपाल नेगी, ऋषभ कुमार, मनमोहन डेनियल, आशीष नेगी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *