हरिद्वार में युवा कांग्रेस ने बाइक रैली निकाल किया प्रदर्शन

Spread the love

हरिद्वार। युवा कांग्रेस ने रविवार को जिला मुख्यालय में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बाइक रैली निकाली। वोट चोरी का आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष कैश खुराना के नेतृत्व में रविवार को रैली ज्वालापुर स्थित शहीद ऊधमसिंह चौक से नगर कोतवाली तक निकाली गई। रैली युवा कांग्रेसी बाइक सवार होकर पहुंचे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह रुककर नारेबाजी की और केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर मताधिकार छीनने का आरोप लगाया। कैश खुराना ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदान जनता का सबसे बड़ा अधिकार है, लेकिन चुनाव आयोग और सरकार की मिलीभगत से देशभर में लाखों लोगों के वोट काटे गए। जब से राहुल गांधी ने इसका खुलासा किया है, तभी से सरकार और चुनाव आयोग बौखलाए हुए हैं। बिहार ही नहीं, उत्तराखंड और हरिद्वार में भी बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम गायब मिले। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि निकाय चुनाव के दौरान हरिद्वार के लगभग हर वार्ड से सैकड़ों स्थानीय मतदाताओं के नाम सूची से गायब पाए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही है। वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह चौहान, युवा कांग्रेस नेताओं महेश प्रताप सिंह राणा, वरुण बालियान और नितिन तेश्वर ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान की मूल भावना पर प्रहार कर रही है। यह देश संविधान से चलेगा, किसी पार्टी के इशारे पर नहीं। बाइक रैली में पार्षद सुनील कुमार, रवि बाबू शर्मा, बीएस तेजियान, समर्थ अग्रवाल, शुभम जोशी, तरुण व्यास, सोहेल कुरैशी, अश्विन कौशिक, दीपक पांडे, मृत्युंजय पांडे, विकास चंद्रा, अमित चंचल, , पुनीत कुमार, आदित्य मल्होत्रा, बलराम गिरी कड़क, अंकित, सोनू पालीवाल, अनुज, पवन, रोहित, नरेश, परविंदर, वसीम, लक्की महाजन, अभिनव त्यागी, रविराज, सागर निषाद, विपिन, दुर्गेश शर्मा, संजय कुमार, डॉ. अनूप, देव तोमर, हरमीत सिंह, सतीश चौहान, सत्यप्रकाश दुबे, तौफीक, नितेश, रविंद्र, पंकज शर्मा, संतोष कुमार, इरफान, राकेश पांडे, राजेश, अंकुर, मोहित कुमार, लोकेश, समीर, प्रमोद, राहुल धीमान, रंजीत, विनय शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *