गैरसैंण में युवा कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा एवं किया पाचं सौ मीटर दौड़ का आयोजन
चमोली(आरएनएस)। गैरसैंण नगर में युवा कांग्रेस ने सोमवार को तिरंगा यात्रा निकाली और दौड़ का आयोजन किया। मुख्य चौराहे से सलियाणां व वापस उसी स्थान पर पहुंची पांच सौ मीटर दौड़ में क्षेत्र के दर्जनों युवक एवं युवतियों ने भाग लिया। बालिकाओं में मोनिका, मेघा व निकिता तथा बालकों में गौरव, रोहित व दिव्यांशु ने क्रमशरू पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिन्हें नगद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किये गये। तत्पश्चात युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली जो गैरसैंण मुख्य चौराहे से डाक बंगला रोड़ होते हुये पुनरू चौराहे पर पहुंचें इसमें बड़ी संख्या में युवाओं महिलाओं ने भाग लिया। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के इस प्रकार के कार्यक्रम गांव गांव में आयोजित कर राज्य व केंद्र सरकार की विफलताओं की जानकारी जनता को मुहैया करेगी। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि युवा कांग्रेस इन प्रकार के कार्यक्रम पूरे प्रदेश में करने जा रही है कहा कि कांग्रेस देश को दिशा देने 2024 में केंद्र में भी आ रही है। युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शिवि चौहान ने कहा कि बीजेपी देश को धर्म एवं जाति के नाम पर बांटने का कार्य कर रही है वही उनके नेता राहुल गांधी देश में भारत जोड़ो यात्रा के तहद घूम घूम कर बीजेपी के नफरत की राजनीति के खिलाफ मुहब्बत का संदेश रहे हैं। जिसका देश की जनता दिल से स्वागत कर रही है। इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी, नपंअ पुष्कर रावत, ग्रामीण अध्यक्ष दान सिंह नेगी,नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र बिष्ट, पूर्व दर्जाधारी सुरेन्द्र बिष्ट, प्रदेश महामंत्री हरीष्ण भट्, बीरेन्द्र रावत,कुंवर रावत, सरोज शाह, जगदीश ढौडियाल, प्रदीप कुंवर, राकेश नेगी, हरेन्द्र कंडारी, बिरेन्द्र आर्य, पूरन नेगी, मोहन टम्टा, पंकज रावत, रमेश गौड़, मोनू, संजय, सुरेन्द्र, दिवान राम, रमेश गौड़, महावीर कंडारी आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।