युवा कांग्रेस ने सड़क के गड्डों में की धन की रोपाई

Spread the love

शहर में बदहाल सड़कों की मरम्मत नहीं होने पर जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में बदहाल सड़कों की मरम्मत नहीं होने पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया है। कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने गड्ढों में धान की रोपाई करते हुए जल्द गड्ढों को भरने की मांग उठाई। कहा कि बरसात के मौसम में गड्ढों की चपेट में आने से वाहन चालक घायल हो रहे हैं। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार समस्या को लेकर लापरवाह बने हुए हैं।
मंगलवार को युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने नजीबाबाद चौक-देवी मंदिर-धनीश फार्म मोटर मार्ग पर हुए गड्डों में धान की रोपाई की। कहा कि कोटद्वार नगर को भाबर क्षेत्र से जोड़ने वाली इस सड़क पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। इसी सड़क से क्षेत्रीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण के साथ ही महापौर शैलेंद्र सिंह रावत भी नियमित रूप से आवागमन करते हैं। लेकिन, किसी को भी सड़क पर गढ्ढे नजर नहीं आ रहे हैं। कहा कि इस सड़क पर कई कार्यालय व स्कूल भी है, जिससे हर समय दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। कार्यकत्र्ताओं ने एडीबी के माध्यम से खोदी जा रही सड़कों पर सवाल खड़े किए। कहा कि एडीबी सड़क खोद कर पाइप लाइन तो बिछा रही है। लेकिन, सड़कों की मरम्मत नहीं कर रही है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों का शीघ्र निर्माण करवाए जाने की मांग की है। इस मौके पर अंकुश घिल्डियाल, आशीष भंडारी, मानशेर सिंह, सागर जखमोला, रानू, आमिर अजीम मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *