जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी को काले झंड़े दिखाने जा रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान युवा कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष पर युवाओं की आवाज को दबाने का भी आरोप लगाया। कहा कि काबीना मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने खुलेआम पहाड़ियों को लेकर विवादित बयान दिया। बावजूद अब तक काबीना मंत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई।
विधानसभा अध्यक्ष वार्ड नंबर दो विशनपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी। इसी दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकरियों ने उन्हें काले झंड़े दिखाने का प्रयास किया। लेकिन, उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कार्यकत्र्ता प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। युवा कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने पुलिस के सामने ही काले झंडों को हवा में लहराया। पुलिस सभी को कोतवाली में ले आई, जहां से सभी को निजी मुचलकों पर छोड़ दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं का शोषण कर रही है। अंकिता भंडारी को भी अब तक न्याय नहीं मिल पाया है। यही नहीं भाजपा सरकार के मंत्री पहाड़ियों को लेकर अभद्र बयान दे रहे है। प्रदर्शन करने वालों में नीरज बहुगुणा, अभिषेक अग्रवाल, हिमांशु बहुखंडी, अरविंद रावत, मनीष चौहान, मनीष चातुरी, अंकित थपलियाल, रूपेश, दीप, तनिष्क डबराल मौजूद रहे।