युवाओं ने पर्वतीय प्रमाण पत्र बनाए जाने की मांग की
चम्पावत। टनकपुर में युवाओं ने पर्वतीय प्रमाण पत्र बनाए जाने की मांग है। उन्होंने इस संबंध में र्केप कार्यालय के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है। गुरुवार को टनकपुर शहर के युवाओं ने र्केप कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पूर्व में पूरे चम्पावत को पर्वतीय जिला बताकर सभी जगहों के निवासियों के पर्वतीय प्रमाण पत्र जारी किए जाते थे। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से जिले के टनकपुर और बनबसा क्षेत्र के निवासियों के पर्वतीय प्रमाण पत्र जारी नही किए जा रहे हैं। युवाओं का कहना है कि वे काफी समय से प्रतियोगी परीक्षााओं की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन पर्वतीय प्रमाण पत्र जारी न होने के कारण वे पीटे रह जा रहे हैं। युवाओं ने सीएम से पर्वतीय प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए शीघ्र आदेश देने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में रोशन भट्ट, आयुष कुमार, विवेक सक्सेना, परमजीत सिंह, सूरज गोस्वामी, हेमंत, शुभम प्रसाद, अर्श, अरमान आदि युवा रहे।