केलाखेड़ा में हुए सड़क हादसे में युवक की मौत
काशीपुर। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।केलाखेड़ा एसओ ललित मोहन रावल ने बताया कि गुरुवार की सुबह गांव भव्वा नगला निवासी जमील अहमद (19) पुत्र स्व़ अबरार अहमद अपने घर से पैदल निकला था। नेशनल हाईवे पर घर से कुछ दूरी पर एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इसमें वह घायल हो गया था। वहां मौजूद आसपास के लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उस को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि अभी पीड़ित परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं, ईद के त्योहार पर जमील अहमद की मौत से परिजनों में गहरा आघात लगा है। परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।