रुद्रपुर()। यूएसनगर–लालकुआं बॉर्डर पर गुरुवार देर रात एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार को पंतनगर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। शुक्रवार को गमगीन माहौल में स्थानीय श्मशान घाट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले, गुरुवार को ही परिजनों ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। प्रेम सिंह मढवाल एयरफोर्स से सेवानिवृत्त होने के बाद जवाहर नगर की कृष्ण विहार कॉलोनी में परिवार सहित रहने लगे थे। उनके दो पुत्रों में बड़ा बेटा 28 वर्षीय सुरेंद्र सिंह मढवाल उर्फ सोनू मढवाल लंबे समय से दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में कुक का काम कर रहा था। गत वर्ष 24 नवंबर को शादी के बाद वह यहीं रहकर नगला बाईपास स्थित एक फूड कोर्ट रेस्टोरेंट में कुक का काम करने लगा। बुधवार देर रात लगभग 10:45 बजे वह अचानक फूड कोर्ट से लापता हो गया और अगले दिन घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। इसी बीच, गुरुवार रात लगभग 11 बजे यूएसनगर–नैनीताल बॉर्डर पर सुभाष नगर बैरियर के पास राहगीरों ने एक युवक को सड़क किनारे घायल अवस्था में देखा। 108 एंबुलेंस की मदद से उसे एसटीएच पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने गुमशुदगी के आधार पर प्रेम सिंह मढवाल को एसटीएच बुलाया। उन्होंने मृतक की पहचान अपने बड़े पुत्र सुरेंद्र के रूप में की। सुरेंद्र की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। उसकी पत्नी बदहवास हो गई। पंतनगर थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।