युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत
रुड़की। रुड़की आबकारी विभाग में कार्य करने वाले एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में उसी के गांव में गोली लग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हायर सेंटर में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। कोतवाली क्षेत्र के गांव आमखेड़ी निवासी 28 वर्षीय एक युवक रुड़की आबकारी विभाग में कार्य करता था। शुक्रवार की रात को वह ड्यूटी समाप्त कर रात्रि करीब 10 बजे अपने घर पहुंचा। कुछ ही देर बाद संदिग्ध परिस्थितियों में उसको गोली लग गई। सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल अवस्था में उसे रुड़की चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन हायर सेंटर में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक का नाम आदित्य निवासी आमखेड़ी कोतवाली मंगलौर बताया गया है। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा का कहना है कि अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि युवक को गोली कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।