ट्रैक्टर से गिरकर ट्राली की चपेट में आने से युवक की मौत
काशीपुर।कोसी नदी से बजरफुट लेने गए एक युवक की ट्रली के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कुंडेश्वरी पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। कुंडेश्वरी के गांव भीमनगर, बज्जरपट्टी निवासी हरदीप सिंह (24 वर्षीय) पुत्र हरभजन सिंह गुलजारपुर के एक स्टोन क्रशर स्वामी का ट्रैक्टर चलाता था। शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे वह ट्रैक्टर ट्रली लेकर बजरफुट लाने के लिए बंजारी गेट गया था। नदी से माल निकालकर सड़क पर आते हुए अधिक लोड के कारण ट्रैक्टर-ट्राली का संतुलन बिगड़ गया। इससे वह ट्रैक्टर से गिरकर ट्राली के नीचे आ गया। हादसे में हरदीप की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कुंडेश्वरी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों के मुताबिक किसी बात को लेकर वह काफी समय से मानसिक रूप से परेशान था। मृतक दो भाइयों और तीन बहनों में सबसे छोटा था। उसकी तीनों बहनों की शादी हो चुकी है। उसकी एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
ट्रैक्टर ट्रली की चपेट में आकर दो बाइक सवार घायल
काशीपुर(आरएनएस)।महुआखेड़ागंज से बादली टांडा जा रहे बाइक सवार दो लोगों को गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्रली ने टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान ट्रैक्टर चालक मौका पाकर फरार हो गया।
दभौरा टांडा निवासी ष्ण पुत्र महेंद्र सिंह और चौखंडी थाना बादली टांडा निवासी कपिल पुत्र राजपाल किसी काम से बादली टांडा जा रहे थे। सामने से आ रही गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्रली ने उनको टक्कर मार दी। इससे वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रली को कब्जे में ले लिया है। एसआई सोमवीर सिंह ने बताया कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।