दिल्ली जल बोर्ड के बोरवेल में गिरने से युवक की मौत
नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद केशोपुर में दिल्ली जल बोर्ड के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के बोरवेल से एक युवक (30) का शव बरामद किया। दिल्ली की जल मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) नेता आतिशी ने ‘एक्स’ पर लिखा, एनडीआरएफ टीम ने बोरवेल में गिरे एक युवक का शव बरामद किया है। पुलिस इस बात की जांच करेगी कि मृत युवक बोरवेल के अंदर कैसे गिरा।”
सुश्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को जांच करने और मामले में अनुकरणीय कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। सुश्री आतिशी ने एक नोटिस में मुख्य सचिव से घटना की समयबद्ध जांच करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सभी सरकारी और निजी छोड़े गए बोरवेलों को तुरंत सील कर दिया जाए और 48 घंटे के भीतर अनुपालन रिपोर्ट दी जाए।
उन्होंने कहा, “हालांकि यह बोरवेल उस जमीन पर था जिसे 2020 में दिल्ली मेट्रो को सौंप दिया गया था, फिर भी, यह जांचना हमारी जिम्मेदारी है कि क्या दिल्ली जल बोर्ड की ओर से कोई चूक हुई है और यह सुनिश्चित करना है कि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो।”