जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बीरोंखाल के अंतर्गत बैजरो कस्बे के समीप पूर्वी नयार नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने नदी से युवक का शव बरामद किया।
थलीसैंण थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया कि ग्राम चोपता पट्टी ढौंडियालस्यूं निवासी कैलाश ढौंडियाल (21) विश्वेश्वर प्रसाद सोमवार शाम करीब चार बजे बैजरो के समीप पूर्वी नयार नदी में नहाने के लिए गया था। इसी दौरान पत्थर पर अचानक पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया। कैलाश अकेले ही नदी में गया था, इस कारण उसके गिरने की जानकारी किसी को नहीं मिल पाई। बाद में नदी में शव नजर आने पर लोग चौकस हुए व घटना की सूचना पुलिस को दी। बताया कि पुलिस ने आमजन के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाला।