बाइक दुर्घटना में युवक की मौत
चमोली। बदरीनाथ हाइवे पर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमे बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई । थाना चमोली से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात्रि करीब 8रू15 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से चौकी पीपलकोटी को जानकारी मिली। जिसमें बताया गया पीपलकोटी से करीब 1 किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाईवे पर वाहन दुर्घटना हो रखी है। जिसमें एक व्यक्ति घायल है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी पीपलकोटी द्वारा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। तत्काल 108 एंबुलेंस उपलब्ध न होने के कारण उक्त घायल व्यक्ति को तत्काल 112 सरकारी वाहन से गोपेश्वर जिला चिकित्सालय रवाना किया गया। रास्ते से घायल व्यक्ति को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर पहुंचाया गया । जहां पर चिकित्सकों द्वारा घायल व्यक्ति को मृत घोषित किया गया। मृत व्यक्ति की पहचान अखिलेश चौहान पुत्र राजेंद्र सिंह चौहान निवासी ग्राम थेंग थाना जोशीमठ जनपद चमोली उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई । सड़क दुर्घटना प्रथम दृष्टया मृतक की मोटरसाइकिल सड़क पर फिसलने के कारण होने प्रतीत होती है मृतक के शव के पंचायतनामा की कारवाई की जा रही है।