रुड़की। बुग्गावाला थाना क्षेत्र के ग्राम हसन वाला में गुरुवार रात जहरीला पदार्थ खाने की आशंका से परिजन एक युवक को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम हसनावाला निवासी तनसीर की कोर्ट मैरिज पांच माह पूर्व हुई थी। शादी के कुछ समय बाद तक सबकुछ ठीक-ठाक चलता रहा। लेकिन धीरे-धीरे वक्त गुजरने के बाद परिवार में गृह क्लेश शुरू हो गया। मृतक के परिजनों ने गृह कलेश की वजह मृतक की पत्नी को बताया। आरोप है कि मृतक की पत्नी तनसीर के गैर मौजूदगी में किसी युवक से बातचीत करती थी। जिसका उसने कई बार विरोध भी किया। आरोप है कि मृतक की पत्नी ने ही जिस युवक से वह बातचीत करती थी के साथ मिलकर युवक को जहरीला पदार्थ खिला दिया है। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक तनसीर ई-रिक्शा चलाता था। परिजनों ने मृतक की पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है। अमानगढ़ चौकी इंचार्ज प्रवीण बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने में अभी समय लगेगा। जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने निकलकर आएगा उसके हिसाब से वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।