रुद्रपुर()। क्षेत्र के बंडिया नानकनगर में एक किराये के मकान में युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय अभिषेक पुत्र अरविंद कुमार, निवासी बेनीपुर चौधरी, सुभाषनगर, जिला बरेली के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसआई मनोज कुमार ने बताया कि अभिषेक पूर्व में बंडिया में जमीला बेगम पत्नी लतीफ अहमद के मकान में किराये पर रहता था और रुद्रपुर सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत था। कुछ समय पहले वह मकान छोड़कर बरेली चला गया था, लेकिन कभी-कभी उसी मकान की दूसरी मंजिल पर रहने वाली एक महिला किरायेदार के पास आता-जाता रहता था। पिछले दो-तीन दिनों से वह वहीं ठहरा हुआ था। मंगलवार देर सायं महिला किरायेदार के बाहर जाने के बाद लौटने पर कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों की मदद से खिड़की तोड़ी गई। अंदर अभिषेक टिन की छत के एंगल में दुपट्टे से फंदा लगाकर लटका मिला। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।