हरिद्वार()। धारीवाला गांव में एक व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुची पुलिस को शव कमरे से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। शव के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। युवक के गले में पुलिस को निशान मिले हैं। इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र के धारीवाला गांव निवासी 42 वर्षीय सुरेश पुत्र सुखबीर सिंह ने कमरे में संदिग्ध परिस्थियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाइयों ने मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि भाइयों ने पहले ही शव को फंदे से नीचे उतारा हुआ था। पुलिस की प्रथम जांच में सामने आया है कि मृतक के चेहरे और गल्ले पर चोट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं।