अवैध निर्माण हटाने को युवाओं का प्रदर्शन
नई टिहरी। कोटी कालोनी के खांडखाल में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गये एक धार्मिक निर्माण को हटाने को लेकर स्थानीय युवाओं ने मौके पर प्रदर्शन किया। युवाओं ने कहा कि प्रशासन ने 15 दिन में स्ट्रक्चर हटाने को कहा था, लेकिन तय समय पूरा होने के बाद भी स्ट्रक्चर को नहीं हटाया गया है। डीएम को ज्ञापन देकर तत्काल स्ट्रक्चर हटाने की मांग की है।
सरकारी भूमि पर बिना अनुमति के बनाये गये धार्मिक स्ट्रक्चर को लेकर पूर्व में भी स्थानीय लोग यहां पर हंगामा काट चुके हैं। जिस पर प्रशासन ने जांच कर पाया था, कि पर्यटन विभाग की भूमि पर स्ट्रक्चर बना है। जिसे पंद्रह दिनों में हटाने की बात कही गई थी, लेकिन पंद्रह दिन बीतने के बाद भी स्ट्रक्चर नहीं हटने पर शनिवार को युवाओं ने स्थानीय लोगों के साथ प्रदर्शन किया है। प्रशासन के साथ स्ट्रक्चर को हटाने को लेकर प्रशासन के लोगों से नोक-झोंक भी हुई है। युवाओं का नेतृत्व कर रहे अक्षत विजल्वाण व पवन शाह ने कहा कि हीलाहवाली सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने में हो रही है। स्ट्रक्चर की आड़ में अतिक्रमण किया जा रहा है। पंद्रह दिनों के बाद भी स्ट्रक्चर न हटाना हीलाहवाली है। डीएम को ज्ञापन देकर तत्काल स्ट्रक्चर हटाने की मांग करते हुये युवाओं ने कहा कि बाहरी लोगों का संवेदनशील टिहरी बांध के लिए भी खतरा है। मौके पर पहुंची एसडीएम अपूर्वा सिंह ने युवाओं से बात कर बताया कि मामला अल्पसंख्यक आयोग में होने के चलते अतिक्रमण हटाने का काम समय से नहीं हो पाया है, लेकिन आयोग से मामला सुलझा कर अतिक्रमण को हरहाल में लीगल तरीके से हटाया जायेगा। जिस पर युवाओं ने प्रदर्शन रोका।