काली नदी की लहरों में युवाओं ने लिया राफ्टिंग का आनंद
पिथौरागढ़। सीमांत के युवाओं ने काली नदी में राफ्टिंग का आनंद लिया। इस दौरान उन्होंने आपदा के समय बचाव राहत की भी जानकारी ली। तीन स्कूलों के 122 छात्र छात्राओं ने राफ्टिंग की बारीकियां सीखी। कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक साहसिक पर्यटन दिनेश गुरुरानी ने कहा पर्यटन विकास परिषद प्रायोजित रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर प्रसिद्घ हंसेश्वर मठ में महंत परमानंद गिरी के नेतृत्व में हंसेशवर मठ परिसर में पौधरोपण किया गया। गुरुरानी ने कहा कि निगम के चार दिवसीय रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजकीय इंटर कलेज जौलजीबी,राजकीय इंटर कलेज बगड़ीहाट,राजकीय इंटर कलेज अस्कोट के 122 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं को हिमालय बचाओ अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम से जोड़ा गया। इस दौरान आपदा प्रबंधन की भी जानकारी दी गई। कहा कि प्रशिक्षण के बाद अधिकतर छात्र छात्राओं ने इसे सराहा है। प्रशिक्षण गाइड राजेंद्र सिंह, पदम सिंह, विनोद धामी, मनोहर ऐरी, वेद प्रकाश भट्ट ने दिया।