संदिग्ध हालात में युवक छत से गिरा, मौत
ऋषिकेश। जौलीग्रांट चौकी क्षेत्र के कान्हरवाला में संदिग्ध हालात में एक युवक छत से गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। डोईवाला कोतवाली पुलिस के मुताबिक रविवार तड़के पुलिस को सूचना मिली कि कान्हरवाला में छत से गिरने के कारण एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया। जौलीग्रांट चौकी प्रभारी मुकेश डिमरी ने बताया कि युवक रात को छत पर सो रहा था। छत से कैसे गिरा। यह जांच का विषय है। युवक लालतप्पड़ स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। मृतक की पहचान रविंद्र बिष्ट (24) पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम रोपा, चमोली के रूप में हुई है।