युवा महोत्सव हमारे लोक संस्ति के वाहक
पिथौरागढ़। ब्लक सभागार में युवा महोत्सव के तहत बच्चों ने लोक गीत, एकांकी नाटक, एकल गीत प्रस्तुत किए। लोक नृत्य देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी। शनिवार को ब्लक सभागार में युवा महोत्सव का शुभारंभ ब्लक प्रमुख विनीता बाफिला ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए आयोजित युवा महोत्सव भविष्य हमारी संस्ति के लिए मील का पत्थर साबित होगा। महोत्सवों के माध्यमों से हमें अपनी संस्ति देखने को मिलती है। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य नंदन बाफिला ने कहा की समय समय पर इस तरह के महोत्सवों का आयोजन होना चाहिए। भविष्य में न्याय पंचायत स्तर पर भी युवा महोत्सवों के आयोजन की बात कही। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक चन्द्र भट्ट ने कहा युवा महोत्सव में लोक गीत, लोक नृत्य, एंकाकी नाटक, एकल गीत सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान मां कोकिला ग्रुप पांखू, राजकीय महाविद्यालय बेरीनाग, जीआईसी बेरीनाग, एकलव्य एकेडमी चौकोडी, जीआईसी राईआगर, महिला मंगल दल चौकोडी, महिला मंगल दल उडियारी, महिला मंगल दल देवीनगर ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए।
इस दौरान इंद्र धानिक,निर्मला चुफाल, हयात डसीला, विनोद कुमार, भूपाल राम चन्याल, रश्मि पंत, जीवन धानिक, गोविन्द भंडारी, धीरज जोशी, योगेश महरा, जगदीश सूपायाल, कमलेश कुमार, बबीता, हरीश चुफाल, किशन लाल शाह, राजेश पंत आदि मौजूद रहे ।