ब्लॉक सभागार गैरसैंण में आयोजित हुआ युवा महोत्सव
चमोली। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षा दल के माध्यम से गैरसैंण के ब्लॉक सभागार में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम मुख्य अतिथि क्षेत्र प्रमुख शशि सौरियाल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होने से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। ब्लॉक खेल शिक्षक मुकेश कंडारी के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में लोक नृत्य में राजकीय महाविद्यालय गैरसैंण पहले, राइंका गैरसैंण दूसरे तथा राजकीय बालिका इंका गैरसैंण तीसरे, लोक गीत में राजकीय महाविद्यालय गैरसैंण प्रथम, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गैरसैंण दूसरे तथा राइंका गैरसैंण तीसरे तथा एकल प्रतियोगिताओं में मुस्कान, श्रेया और बबली क्रमश: पहले दूसरे तथा तीसरे पायदान में रही। इस अवसर पर प्रभारी बीडीओ राकेश सजवाण, ब्लॉक समन्वयक युवा कल्याण राजदीप पंत, सरोजनी काला, बबली सैंजवाल, ब्लॉक कमांडर बलवीर बिष्ट, संत राम और विद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी थे।