सीमा से सटे गांव का भ्रमण कर युवाओं ने जुटाई जानकारी

Spread the love

उत्तरकाशी। नेहरू युवा केंद्र उत्तरकाशी की ओर से आयोजित सीमांत क्षेत्र आदान-प्रदान कार्यक्रम रविवार को विधिवत रूप से संपंन हो गया। पांच दिनों तक आयोजित होने वाले इस शिविर में पांच राज्यों के 45 युवाओं को बार्डर क्षेत्र से सटे गांव एवं उनमें निवास करने वाले लोगों की कठिनाइयों, उनके रहन सहन, रीति रीवाज आदि से रूबरू करवाया गया। रविवार को मनेरा एक्सपडिशन सेंटर में आयोजित समापन समारोह में सभी युवाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिय युवा अधिकारी ने अविनाश कुमार ने कहा कि पांच दिनों तक आयोजित होने वाले सीमांत क्षेत्र आदान प्रदान कार्यक्रम में पंजाब, हरियाणा, यूपी, दिल्ली और हिमाचल के 25 युवाओं ने प्रतिभाग किया। शिविर के दौरान सभी प्रतिभागियों को भारत चीन सीमा से जुडे सीमांत गांव हर्षिल, मुखबा, धराली, बगोरी, जसपुर, झाला आदि गांव का भ्रमण कराया गया। जहां गांव में निवास करने वाले लोगों के रीति रीवाज, रहन सहन व उनके खानपान सहित उनके चौलेंजेस की जानकारी युवाओं को दी गई। इस मौके पर युवा अधिकारी रुद्रप्रयाग राहुल डबराल, विजय सिंह, उत्तम सिंह पंवार, मंगल सिंह, मंजीत, अरुण उनियाल आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *