कबड्डी व खो-खो में युवा मंडल कुंडोली ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नेहरू युवा केंद्र, पौड़ी द्वारा विकासखंड एकेश्वर के अटल उत्कृष्ट राजकीय ईंटर कॉलेज श्रीकोटखाल के खेल मैदान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुरुष वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में युवा मण्डल कुंडोली विजेता तथा युवा मण्डल ज्वाल्पा उपविजेता रहा। महिला वर्ग खो-खो प्रतियोगिता में युवा मण्डल कुंडोली ने युवा मण्डल एकेश्वर को हराकर जीत अपने नाम की। विजेता टीमों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य कोटा सीमा संजवाण ने युवाओं को खेल के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि आज भी भारत गांव में बसता है, क्योंकि गांव में छुपी हुई प्रतिभा को उभारने के लिए इस प्रकार की खेल गतिविधियों को निरन्तर बनाए रखना भारत सरकार का उद्देश्य है। ग्रामीण युवाओं के उत्थान के लिए किए गये प्रयास राष्ट्र निर्माण में सहायक सिद्ध होंगे। दौड़ प्रतियोगिता महिला वर्ग में सलोनी प्रथम, द्वितीय नेहा तथा तृतीय स्थान पर शिल्पी रही, पुरूष वर्ग में प्रथम निखिल असवाल, द्वितीय दिव्यांशु तथा तृतीय स्थान पर समीर रहे। लम्बीकूद प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में प्रथम अरमान, द्वितीय निखिल असवाल तथा तृतीय स्थान दिव्यांशु रावत ने प्राप्त किया। लम्बीकूद प्रतियोगिता महिला वर्ग में प्रथम किरन, द्वितीय नेहा तथा तृतीय स्थान साक्षी ने प्राप्त किया। खो-खो एवं कबड्डी की विजेता टीम को खेल सामग्री की किट दी गई। निर्णायक की भूमिका में खेल अध्यापक राजकीय ईंटर कॉलेज श्रीकोटखाल के विवेक प्रधान रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वयं सेवी ममता नेगी ने किया। इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज श्रीकोटखाल के प्रधानाचार्य संजय रावत, जिला पंचायत सदस्य चहधार आरती नेगी एवं राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवी नीलम आदि उपस्थित रहे।