अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोतवाली पुलिस ने बुधवार को एक युवक को 60 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश को नशामुक्त बनाने के अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक जया बलोनी के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने भाबर क्षेत्र के हल्दूखाता में निरंकारी भवन के पास चेकिंग के दौरान आरोपी आनंद सिंह निवासी हल्दूखाता कोटद्वार को 60 पव्वे नाटी ब्वाय अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।