प्रेशर कुकर फटने से युवक जख्मी
अल्मोड़ा। प्रेशर कुकर फटने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। नगर निवासी दीपक (30) संतोष सिंह रविवार सुबह घर में खाना बना रहा था। अचानक प्रेशर कुकर फटने से युवक झुलस गया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए। दीपक को जिला अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को भर्ती कराया गया है। डक्टरों के मुताबिक युवक का शरीर काफी जल गया है। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।