पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय से लगे बडौली गांव में युवाओं ने सफाई अभियान चलाया। शुक्रवार को युवाओं ने गांव के आंतरिक पैदल मार्गो, पानी के धारों में सफाई की। युवाओं ने कहा बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद पैदल रास्ते मलबे से पट गए थे। साथ ही पानी के स्रोतों में गंद्गी हो गई। इसे देखते हुए उन्होंने सफाई करने का निर्णय लिया। सफाई अभियान में मनोज भट्ट, मुकेश भट्ट, नरेंद्र भट्ट, रोहित भट्ट, दीपक भट्ट, लोकेश भट्ट, संतोष भट्ट, विजय भट्ट, प्रवेश भट्ट, गौरीशंकर भट्ट, उमेश भट्ट, पवन भट्ट आदि मौजूद रहे।