जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : समदृष्ट क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) की ओर से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने विद्यार्थियों को महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
समदृष्ट क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) की ओर से आयाजित कार्यशाला में युवाओं को प्रेरित किया गया। सक्षम के प्रांतीय सचिव कपिल रतूड़ी ने कहा कि युवाओं को महापुरुषों के जीवन पर आधारित पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। स्वामी विवेकानंद जैसे अनेक महापुरुष युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। कहा कि युवा महापुरुषों के बताए विचारों पर आगे बढ़कर देश व समाज सेवा में अपना योगदान दें। उन्होंने सक्षम की गतिविधियों की जानकारी देते हुए विद्यर्थियों से कहा कि सेवा भाव से किया गया कार्य ही समाज व राष्ट्र को उन्नति प्रदान करता है। हमें समाज को सबल बनाने के लिये पर्यावरण, कुटुंब संरचना, नागरिक कर्तव्य, स्वदेशी और सामाजिक समरसता पर अधिक ध्यान देना होगा। गोष्ठी में महाविद्यालय के शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डा. हरीश प्रजापति, योगंबर सिंह रावत, रूप सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।