जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर स्थित यूनिकस अकेडमी में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में पांच स्कूलों की टीम ने अगले दौर में प्रवेश किया। इस दौरान विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
आयोजित यूनिकस कप का शुभारंभ महापौर शैलेंद्र सिंह रावत ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ना चाहिए। आज कई युवा खेल के माध्यम से अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। इस दौरान प्रतियोगिता में क्रेडल पब्लिक स्कूल, हैड हेरिटेज अकैडमी, आरसीडी पब्लिक स्कूल, डीएवी स्कूल व ग्रीनवुड अकैडमी ने जीत दर्ज कर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय फुटबाल कोच सुनील रावत, अनिता रावत, मान सिंह सुब्बा आदि मौजूद रहे।