जीवन में लक्ष्य तय कर आगे बढ़े युवा, अवश्य मिलेगी मंजिल: ऋतु

Spread the love

धूमधाम से मनाया गया विश्व विद्यालय का वार्षिकोत्सव
जयनत प्रतिनिधि।
कोटद्वार: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि युवाओं को जीवन में अपना लक्ष्य तय कर पूरे मेहनत से उसे पाने में जुट जाना चाहिए। एक बेहतर शिक्षा ही बेहतर देश व समाज का निर्माण कर सकती है। इस दौरान उन्होंने भगवतंत ग्लोबल विश्व विद्यालय के अव्वल विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया।
भाबर क्षेत्र के झंडीचौड़ स्थित भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी में वार्षिकोत्सव व छात्र विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आरंभ मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कुछ समय पूर्व कोटद्वार के कॉलेज के छात्रों से कोटद्वार में पार्क बनाने को लेकर थ्रीडी डिजाइन मांगे गए थे और अच्छे डिजाइन बनाने वाले छात्रों का सम्मान करने की बात भी कही गई थी। इस क्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने यूनिवर्सिटी के अच्छे डिजाइन बनाने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विस अध्यक्ष ने यूनिवर्सिटी के विदाई समारोह के छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपने अपनी शिक्षा पूरी कर ली है और एक नई यात्रा के लिए तैयार हैं। आपने विश्वसनीय ज्ञान और नए कौशल प्राप्त किए हैं जो आपको आगे बढ़ने में मदद करेंगे। कहा कि हमारे छात्र हमारे भविष्य होते हैं और हमारे देश और समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। समारोह में प्रोफेसर डा. पी एस राणा, स्वामी डा. विश्वपाल जयंत, मनोज पांथरी ,हरी सिंह पुंडीर, आशीष रावत, रामेश्वरी देवी, कैलाश खुलबे, नवल किशोर और प्रकाश बलोदी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *