राजनीति में युवाओं की भागीदारी बदलाव का सशक्त माध्यम बनेगी: निशंक

Spread the love

विकासनगर। जिज्ञासा विश्वविद्यालय के चल रहे राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम में शनिवार को युवाओं को राजनीति के क्षेत्र में योगदान देने को कहा गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि युवाओं की राजनीति में भागीदारी समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का सबसे सशक्त माध्यम बन सकती है।उन्होंने कहा कि जब युवा राजनीति में कदम रखेंगे, तो वे अपने नए विचार, नई सोच, लीक से हटकर काम करने के तरीके, ऊर्जा, और उत्साह के साथ समाज की समस्याओं का समाधान नए दृष्टिकोण से खोजे पाएंगे। यही कारण है कि राजनीति में युवाओं की भागीदारी न केवल आवश्यक है, बल्कि अनिवार्य भी है। राजनीति केवल सत्ता का खेल नहीं है, बल्कि यह समाज की भलाई के लिए कार्य करने का सबसे प्रभावी साधन है। अगर हम चाहते हैं कि हमारा देश प्रगति करे, तो हमें राजनीति में युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना होगा। कहा कि आज का युवा भ्रष्टाचार और धांधली से दूर भागता है। लिहाजा युवाओं के राजनीति में आने से पारदर्शिता बढ़ेगी। ये लोग जब राजनीति में आएंगे तो समानता और न्याय का प्रसार होगा। आज का युवा टेक्नोलॉजी से अच्छी तरह परिचित है। इनके राजनीति में आने से टेक्नोलॉजी का सही उपयोग होगा। कार्यक्रम के समापन पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले रौनक उपमन्यु, अंकित राज, आयुष रंजन, रुषभ त्रिपाठी, अक्षत को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विवि के उप कुलपति डॉ. बीएस नागेंद्र पाराशर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *