मिनी मैराथन के तहत दौड़े युवा
चम्पावत। अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस के अवसर पर टनकपुर में मिनी मैराथन क्रस कंट्री प्रतियोगिता हुई। इसमें पांच और दस किमी दौड़ कराई गई। प्रतियोगिता में कई युवाओं ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि एसपी देवेंद्र पींचा ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। एसपी ने बताया कि दौड़ का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और लोगों को जागरूक करना है। स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि ओपन बालक वर्ग दौड़ में ललित सिंह पहले, पवन रेशवाल दूसरे और रामबाबू तीसरे स्थान पर रहे। ओपन बालिका वर्ग में अंकिता बोरा पहले, पायल चंद दूसरे और अंजलि मोनी तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं अंडर-14 बालक वर्ग में मोहित बम पहले, निवेद टम्टा दूसरे और शिवम तीसरे स्थान पर रहे। सभी विजेता खिलाड़ियों को एसपी ने सम्मानित किया। यहां कोतवाल चंद्र मोहन सिंह, लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसएसआई बची सिंह बिष्ट, बक्सिंग कोच ललित मोहन कुंवर, लक्ष्मण सिंह पाटनी, संग्राम सिंह यादव, पवनेश पाटनी, दीपक पचौली आदि रहे।