देश हित में आगे आएं युवा: ऋतु
महाविद्यालय कोटद्वार में आयोजित कार्यक्रम में बोली विस अध्यक्ष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि देश हित में युवाओं को आगे बढ़कर कार्य करना चाहिए। युवा ही इस देश का भविष्य हैं। कहा कि देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर शहीदों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश की सीमा पर खड़े वीर सैनिकों के कारण ही हम भारतवासी सुरक्षित हैं। इस दौरान उन्होंने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि शहीदों का बलिदान हमारी आखों को नम कर देता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को देशभक्ति के जज्बे के साथ देश सेवा के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया।कहा कि सरकारी भी युवाओं को सेना से जोड़ने का कार्य कर रही है। आने वाले समय में अग्निवीर योजना युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ. तृप्ति दीक्षित को भारत गौरव सम्मान का प्रपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य एमडी कुशवाहा, आएएस चौहान, डॉ. अमित कुमार जायसवाल, आरएस कटियार, डॉ. अनुराग अग्रवाल, डॉ.आशा देवी, डॉ.आरएस चौहान, डॉ.अभिषेक गोयल, डॉ. प्रवीण जोशी, डॉ.जुनिष कुमार, डॉ.सुशील बहुगुणा, डॉ.चंद्रप्रभा कंडवाल, डॉ.अनिता बिष्ट, डॉ.सुषमा थलेडी,डॉ.अनिता बिष्ट आदि मौजूद रहे।