चमोली : नारायणबगड़ के ग्राम भगोती निवासी एक युवक झिंझोणी गांव के समीप भालू की हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं साथियों के द्वारा घायल को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। नारायणबगड़ विकासखंड के ग्राम सभा भगोती निवासी हरपाल सिंह पुत्र अवल सिंह 45 वर्ष गुरुवार दोपहर के समीप गांव की पानी की लाइन को जोड़ने के लिए झिंझोणी गांव के निकट अपने साथियों के साथ थे। तभी भालू ने हरपाल सिंह पर हमला कर दिया गया। हरपाल के शोर मचाने पर शिक्षक कमलेश नेगी ने तुरंत लाठी से भालू पर हमला कर दिया। इससे भालू भाग गया और हरपाल सिंह की जान बच गई। इसके बाद हरपाल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार होने के पश्चात घायल हरपाल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। प्रभारी चिकित्साधिकारी नारायणबगड़ डॉ. नवीन डिमरी ने बताया कि घायल की हालत अब सामान्य है। (एजेंसी)