युवा स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलें : किशोर
नई टिहरी। युवा कल्याण विभाग ने जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया। महोत्सव का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर विधायक ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद का अनुसरण करने की अपील करते हुए कहा कि युवाओं को आगे लाने में महोत्सव की अहम भूमिका है। महोत्सव से अधिकाधिक युवाओं को जोड़ने का काम विभाग करे। बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित युवा महोत्सव में जनपद के सभी 9 ब्लाकों से आई टीमों के मध्य लोक नृत्य, लोक गीत और एकांकी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें विभिन्न क्षेत्रों से आये बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग करते हुए रंग जमाया। स्थानीय संस्ति पर आधारित कार्यक्रमों टिहरी विधायक ने भी खुब सराहा। लोक नृत्य में ब्लाक जौनपूर की टीम ने प्रथम, ब्लाक चंबा ने द्वितीय और ब्लाक देव प्रयाग ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लोक गीत में ब्लाक जौनपूर प्रथम, ब्लाक देव प्रयाग द्वितीय और ब्लाक प्रतापनगर तृतीय रहा। जबकि एकांकी में प्रतापनगर ब्लाक प्रथम, भिलंगना ब्लाक द्वितीय और जौनपूर ब्लाक तीसरे स्थान पर रहा। सभी विजेता टीमों को जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने पुरूस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही बताया कि जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में जनपद टिहरी की टीमें भी प्रतिभाग करेंगी।
इस मौके पर प्रमुख चंबा शिवारी विष्ट, भाजपा जिला महामंत्री उदय रावत, विजय कठैत, पूर्व प्रमुख जगदंबा रतूड़ी, डीडीओ सुनील कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन चौहान, महिपाल नेगी, निर्मल कुमार, सुनिति थापा, सुरेश गुसांई, संजय लिंगवाल, पंकज कुमार, अजयपाल असवाल, ममता भट्ट, विमलेश पंवार, विनोद कुमार, उतम सिंह, राजेंद्र सिंह, विजय पाल, हरीश महर आदि मौजूद रहे।