रुद्रपुर()। अटल स्मृति वर्ष पर भाजयुमो ने एसबीएस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, उनके व्यक्तित्व, कृतित्व और राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान को स्मरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट, विशिष्ट अतिथि मेयर विकास शर्मा ने किया। साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर पूर्व पीएम वाजपेयी के जीवन, विचारों और राष्ट्रहित में किए गए कार्यों पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार गणेश भट्ट, द्वितीय पुरस्कार नितिन मिश्रा और तृतीय पुरस्कार वीणा ने प्राप्त किया। सांसद अजय भट्ट ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि विचारों के विराट व्यक्तित्व थे। उन्होंने राजनीति में शुचिता, संवाद और लोकतांत्रिक मूल्यों की मिसाल कायम की। यहां प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा दीप कोश्यारी, जिला महामंत्री तरुण दत्ता, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा बिट्टू चौहान, गजेंद्र प्रजापति, विजय तोमर, मोर सिंह, सुरेश कोली, विवेक सक्सेना, मुकेश पाल, जितेंद्र शांधू, प्राचार्य अवधेश नारायण सिंह, डॉ. नागेंद्र शर्मा, राम प्रकाश गुप्ता, गुन्नू चौधरी, रोहित, केके त्रिपाठी, रचित सिंह, आदेश भारद्वाज, जीतेन्द्र चौहान, अभिषेक तिवारी, छात्र संघ पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।