कोटद्वार-पौड़ी

स्वरोजगार से जुड़कर आगे बढ़ें युवा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

महाविद्यालय में आयोजित की गई उद्यमिता विकास की कार्यशाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यशाला प्रारंभ की गई। इस दौरान युवाओं से स्वरोजगार से जुड़कर आगे बढ़ने की अपील की गई।
“देवभूमि उद्यमिता योजना” के अंतर्गत आरंभ हुए 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम में प्रथम दिन छात्र-छात्राओं को उद्यमिता एवं स्टार्टअप शुरू कर अपना भविष्य संवारने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। उन्होंने कहा कि यह योजना उत्तराखंड राज्य में बेरोजगारी एवं राज्य से हो रहे पलायन को रोकने में मील का पत्थर साबित होगी। देवभूमि उद्यमिता केंद्र के महाविद्यालय नोडल अधिकारी डॉ. एसके गुप्ता ने कार्यक्रम में मिलने वाली जानकारी अधिक से अधिक लोगोें तक पहुंचाने की अपील की। कहा कि जब व्यवसायी किसी उद्यम को चलाने के लिए नए तरीकों एवं तकनीकों का प्रयोग करता है और जोखिम उठाता है तब इसे उद्यमिता कहते हैं। डॉ. गुप्ता ने कहा कि उद्यमिता एवं स्टार्टअप के माध्यम से न केवल उद्यमी का विकास होता है, बल्कि उस क्षेत्र की समस्याओं का समाधान भी होता है। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद से आये डॉ. सुमित कुमार ने छात्र-छात्राओं से देवभूमि उद्यमिता योजना से जुड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय देहरादून से आये डॉ. ऋतुराज सिंह पुंडीर ने कार्यक्रम के द्वितीय एवं तृतीय सेशन में उद्यमिता की अवधारणा, महत्व, उद्यमी बनने के आकर्षण तथा सफल उद्यमी के गुणों पर पीपीटी के माध्यम से अपना प्रस्तुतिकरण दिया। दूसरे रिसोर्स पर्सन डॉ. मनीष असवाल ने उद्यमिता विकास कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए देवभूमि उद्यमिता योजना एवं ईडीआई आई के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार से समझाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठतम प्राध्यापक प्रो. एमडी कुशवाहा, प्रो. आरएस चौहान, प्रो. आदेश कुमार, डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ. प्रवीण जोशी, डॉ. डीएस चौहान, डॉ. किशोर सिंह चौहान, डॉ. प्रियंका अग्रवाल, डॉ. सरिता चौहान, डॉ. मुकेश रावत आदि प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। देवभूमि उद्यमिता केंद्र की टीम के छात्र सदस्यों अभिषेक नेगी, गौरव सिंह नेगी, पायल, क्षितिज नेगी, बादल चौधरी, दीपक कोटनाला, ध्रुव कुकरेती, प्रज्वल बिष्ट, आयुष कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. सुनीता नेगी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!