श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि के दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डा. राजीव कुमार ने कहा कि 21वीं सदी को भारत की सदी बनाने की जिम्मेदारी पूरी तरह से युवाओं की है। युवाओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम बाहर निकलें और राष्ट्रीय हित की दिशा में अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्यों की ओर बढ़ें। उन्होंने कहा कि पूर्णकालिक छात्र होने के साथ-साथ जीवन में सीखना बंद नहीं होना चाहिए। कहा वैश्विक रूप से भारत प्रमुख ऐतिहासिक परिवर्तन के मुहाने पर रहै। हम अर्थव्यवस्था में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की दिशा में दुनिया की ओर अग्रसर हो रहे हैं। उन्होंने विवि की ओर से किए गए भव्य दीक्षांत समारोह व विवि की उपलब्धियों की सराहना की। (एजेन्सी)